बाली उपखण्ड के चामुंडेरी स्टेट हाईवे बाली पिंडवाड़ा चामुंडेरी राणावतान रेलवे अंडर ब्रिज की हालत नाजुक है यहां पर साल में 365 दिन पानी भरा रहता है जिससे वाहन चालकों को वह राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है दुपहिया वाहन चालक आए दिन दुर्घटना की शिकार हो रहे हैं बरसात के दिनों में और भी हालत खराब होती है जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष बना हुआ है।