नव वर्ष के मौके पर टूरिस्टों को लुभा रहा है नागफनी का कोईल नदी स्थित अंबा घाघ।सिसई प्रखंड क्षेत्र के नागफनी स्थित कोईल नदी में अंबा घाघ टूरिस्टो को काफी आकर्षित कर रहा है।अभी हाल ही में सुंदरीकरण का कार्य भी किया गया है।ऐसे में जो लोग नववर्ष के मौके पर विभिन्न पिकनिक स्थलों पर जाते हैं।उनको यह स्थान काफी लुभा रहा है रहा है। नागफनी कोयल नदी का अंबा घाघ और उसम