अशोक नगर: शंकर कॉलोनी से लापता किशोर ओवर ब्रिज के नीचे मिला, नपा की दुकान व शादी में बिताई दो रातें
अशोकनगर की शंकर कॉलोनी से दो दिन पहले लापता हुए दो किशोर तीसरे दिन मिल गए हैं। लगभग 13 वर्षीय दोनों किशोर मंगलवार को बड़े ओवर ब्रिज के नीचे कोलूआ रोड पर घूमते हुए पाए गए। पुलिस ने उन्हें थाने लाकर पूछताछ के बाद परिजनों को सौंप दिया। देहात थाना प्रभारी भुवनेश शर्मा ने बताया कि सोमवार शाम को दोनों बच्चों के लापता होने की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज कराई थी।