केरसई थाना क्षेत्र के किनकेल चौराटांड के पास शुक्रवार की शाम 5:00 बजे मोटरसाइकिल दुर्घटना में गिरने से एडवर्ड कंडुलना नामक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को वहां से गुजर रहे दो राहगीरों की नजर पड़ने पर एक निजी ऑटो के माध्यम से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है ।बताया गया कि हेलमेट नहीं पहनने की वजह से माथे में गंभीर चोट है।