दरभंगा: मिथिला के 303 शातिर होंगे जिला बदर, चुनाव में रोज थाने में बनानी होगी हाजिरी, असामाजिक तत्वों पर रखी जा रही नजर
लोकसभा चुनाव को लेकर अब तक मिथिला क्षेत्र के दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर जिले के 303 शातिर और दबंगों पर क्राइम कंट्रोल एक्ट (3) के तहत कार्रवाई की गई है। जिला पुलिस ने कुल 499 लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी के पास प्रस्ताव भेजा था। इसमें 303 प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। शेष पर जल्द मुहर लगने की बात कही गई है।