गढ़मुक्तेश्वर: गांव अख्खापुर में रजवाहा टूटने से किसानों के खेतों में भरा पानी, कई किसानों की फसलें हुईं चौपट
जनपद हापुड़ में थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र गांव अख्खापुर में रजवाहा टूटने से किसानों के खेतों में पानी भर गया है जिससे किसानों की फसलें खराब हो गई है किसानों का काफी नुकसान बताया जा रहा है कई किसानों के खेतों में इस समय राजवाहे का पानी भर चुका है और मौके पर किसान अपनी फसल बचाने में जुटे हुए हैं।