भदोही: सर्रोई मोरवा पुल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से 60 वर्षीय बुजुर्ग हुआ घायल, सूचना पर एंबुलेंस ने पहुंचाया MBS अस्पताल
सर्रोई मोरवा पुल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से 60 वर्षीय राहगीर घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस द्वारा MBS भदोही लाया गया। घायल व्यक्ति वभनौटी गांव का निवासी बताया जा रहा है, जिसका इलाज भदोही के महाराजा बलवन्त सिंह अस्पताल में चल रहा है।