नालंदा जिला के सरमेरा प्रखंड क्षेत्र में मजदूरों की कमी रहने के कारण धान फसल की कटनी प्रभावित हो रही है। इन दिनों धान की कटनी चल रही है, लेकिन किसानों को दोहरी मार खेलना पड़ रही है ।एक तरफ धान काटने वाले मजदूर कम मिल रहे हैं ,तो दूसरी ओर खेतों में नमी रहने के कारण हार्वेस्टर मशीन खेतों तक नहीं पहुंच पा रही है।