शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है। सोमवार को सुबह से ही चल रही बर्फीली हवाओं ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। ठंड का आलम यह था कि लोग सुबह से ही घरों में दुबकने को मजबूर रहे, वहीं बाजारों में भी रौनक काफी कम देखी गई। आमतौर पर दोपहर में धूप खिलने से राहत मिलती थी, लेकिन सोमवार को स्थिति इसके उलट रही।