देेेवरिया: राम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम में देवरहा बाबा आश्रम को नहीं मिला निमंत्रण, पीठाधीश्वर नाराज, वीडियो हुआ वायरल
Deoria, Deoria | Nov 19, 2025 अयोध्या में 25 नवम्बर को राम मंदिर के मुख्य शिखर पर प्रस्तावित भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर तैयारियां चरम पर हैं देश–दुनिया से लगभग छह हजार साधु–संत और विशिष्ट अतिथियों को न्योता भेजा गया है लेकिन देवरिया के देवरहा बाबा की तपोस्थली — मंच मईल आश्रम के पीठाधीश्वर श्यामसुंदर दास जी महाराज को निमंत्रण न मिलने से वे बेहद आहत और नाराज हैं। जिनका एक वीडियो....