रोहतक: जेएलएन नहर पर महिला को गोली मारने के मामले में अभी तक नहीं हुई शिनाख्त, पुलिस ने बनाई टीम
Rohtak, Rohtak | Nov 25, 2025 रोहतक के जवाहरलाल कैनाल यानी जेएलएन नहर पर कल एक युवती के माथे में गोली मारकर उसकी हत्या की गई थी और शव ऐसी जगह झाड़ियां में फेंका गया था जहां पर आम आदमियों का आना-जाना नहीं है ऐसे में पुलिस के लिए सर दर्द बनी हुई यह गुत्थी अभी सुलझ नहीं पाई है और ना ही मृतक महिला की पहचान हो पाई है हालांकि पुलिस ने अपने स्तर पर इसके लिए जांच टीम बना दी है और जांच कर रही है।