बड़ौद: नलों में आया गंदा मटमैला पानी, आमजन परेशान, बीमारियों का खतरा बढ़ा पार्षदों और आमजन ने कहा समस्या का नहीं<nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
नगर में इन दिनों नलों से गंदा और मटमैला पानी सप्लाई होने से आमजन परेशान हैं। नगर परिषद के पार्षद एवं आमजन ने आज बुधवार दोपहर 12 बजे समस्या के बारे में जानकारी देकर बताया कि नगर में पीने योग्य पानी की जगह नलों से गंदा पानी आ रहा है, जिससे रोजमर्रा के कामों के साथ-साथ पीने के पानी की भी भारी समस्या खड़ी हो गई है। बताया गया कि मटमैले पानी के कारण बच्चों और बुजु