पाण्डु प्रखंड के मुसीखाप गांव निवासी 40 वर्षीय विंध्य चंद्रवंशी की मौत कड़ाके की ठंड की चपेट में आने से हो गई। परिजनों ने इसकी आशंका जताई है। गुरुवार दोपहर एक बजे मृतक के शव का अंतिम संस्कार किया गया। विंध्य चंद्रवंशी मंगलवार को रोज़ की तरह काम करने के लिए घर से पाण्डु की ओर निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे।