जगदीशपुर के पास जहर खुरानी के शिकार इलाजरत ट्रक चालक से लूट की घटना पर CO ने की पूछताछ, पीड़ित व CO सिटी ने दिया बयान
Raebareli, Raebareli | Dec 11, 2025
भदोखर थानाक्षेत्र के अंतर्गत बीते दिनों,जगदीशपुर के पास जहर खुरानी का शिकार हुए इलाजरत ट्रक चालक से,गुरुवार को जिला अस्पताल में भर्ती से पूछताछ अरुण कुमार पहुंचे,और पूरी घटना की जांच की जिस पर,सिओ सिटी अरुण कुमार लोहार और पीड़ित ने,मीडिया को बयान देते हुए घटनाक्रम की जानकारी दी है।पुलिस ने बताया है,कि मामले की जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।