महमूदाबाद: बिचपरी मोड के पास खड़े बालू लदे ट्रक से टकराई बाइक, युवक गंभीर घायल, चालक ट्रक लेकर फरार
थाना महमूदाबाद क्षेत्र की पुलिस चौकी सिरौली अंतर्गत महमूदाबाद–सिधौली मार्ग पर बीचपरी मोड़ के पास गुरुवार को एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। शंकरपुर मजरा सरैया बलदेव सिंह गांव निवासी 28 वर्षीय मुजीब पुत्र महबूब अपनी बाइक संख्या UP 34 AZ 1697 से बेहमा की ओर जा रहे थे।