छोटी सरवन: तीलगारी गांव में बाइक अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई, युवक को चेहरे पर लगी चोट, एमजी अस्पताल में उपचार जारी
दानपुर थाना क्षेत्र स्थित तीलगारी गांव में बाइक अनीयंत्रीत होकर नाले में जा गिरी युवक को चेहरे पर लगी चोट, जिसके बाद राहगीरों ने उसे नाले में पड़ा हुआ देखा तो उसे नाले से बाहर निकाला और एंबुलेंस को सूचना दी, परिजनों ने बताया कि लक्ष्मण पुत्र मणीया निवासी तीलगारी का उपचार करने के बाद उसे वार्ड में भर्ती कर लिया है।