खेतड़ीनगर में भाजपा नेता काका सुंदरलाल को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ी ग्रामीणों की भीड़, दी गई श्रद्धांजलि
Khetri, Sikar | Sep 13, 2024
राजनीति के मजबूत स्तंभ व ग्रामीणों के चहेते काका सुंदरलाल के निधन की खबर सुनकर खेतड़ी में भी शौक की लहर छा गई। काका सुंदरलाल की पार्थिव देह जयपुर से पैतृक गांव कलवा ले जाते समय खेतड़ीनगर के आजाद मार्केट स्टैंड पर भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री पूनम धर्मपाल गुर्जर के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने पार्थिव देह पर फूल बरसाए गए।