सागर नगर: यात्री बस का पंजीयन रद्द, स्क्रैप का आदेश, 16 वाहनों से ₹39,500 जुर्माना वसूला: सागर आईटीओ की कार्रवाई
सागर कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशन में यात्री बसों/स्कूल बसों एवं अवैध संचालित वाहनों की चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके चलते सोमवार की दोपहर 12 बजे क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज कुमार तेहनगुरिया द्वारा बहेरिया तिराहा, बम्होरी तिराहा और सागर दमोह रोड पर बसों की चेकिंग की जिसमें स्कूल बसों और अवैध संचालित बसों के दस्तावेज जांच के दौरान 16 वाहनों में