किशनी: कृपालपुर साहपुर के पास सफाई कर रही जेसीबी मशीन ने तोड़े बिजली पोल, टूटे पड़े पोल से युवक हुआ घायल
थाना क्षेत्र के ग्राम कृपालपुर साहपुर में निकल रहे माइनर की सफाई कर रही जेसीबी के चालक ने बिजली विभाग के ग्यारह हजार बिजली पोल के तेजी ब लापरवाही से टक्कर मार दी और फरार हो गया,सड़क पर पड़े बिजली पोल से साइकिल सवार टकराकर गंभीर घायल हुआ है,वहीं गांव की बिजली भी गायब हो गई है,परेशान ग्रामीणों ने एसडीएम से जेसीबी चालक पर कार्यवाही की मांग की है................