मानपुर: नगर में बाघ की दस्तक से रहवासियों में भय, मवेशियों का शिकार, परिक्षेत्राधिकारी मानपुर ने किया मुआयना
मानपुर नगर के रहवासी क्षेत्र मे बीती देर रात बाघ की दस्तक से रहवासियो मे भय और तनाव का माहौल निर्मित हो गया।बताया जाता है कि यह बाघ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगलो से भटककर नगर मे पहुंच गया।सुबह मानपुर नगर परिषद कार्यालय के सामने एक खेत में तीन मवेशी मृत पाये गये। घटना की सूचना पर परिक्षेत्राधिकारी मानपुर विभागीय अमले के सांथ आये और हालात का जायजा लिया।