शाजापुर। सर्दी के मौसम में विद्यार्थियों को राहत देने के उद्देश्य से सुफलाम सेवा न्यास एवं किरण सेवा न्यास इंदौर द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय पचोला बनहल में शनिवार को दोपहर 3: बजे 121 विद्यार्थियों को निःशुल्क स्वेटर और इनर वितरित किए गए। यह वितरण शाजापुर जिले के जिला संयोजक एवं सेवा निवृत्त शिक्षक मनोहर राय के माध्यम से किया गया।