हनुमानगढ़: जंक्शन में ट्रैक्टर ट्राली तले कुचले जाने से युवक की मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा शव
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित रोडवेज बस डिपो के पास स्पीड ब्रेकर पर ट्रैक्टर से उछलकर नीचे गिरे युवक की ट्रैक्टर ट्राली तले सर कुछ ले जाने से मौत के मामले में पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जंक्शन पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।