जोगापट्टी: सिसवा मंगलपुर पंचायत में चचरी पुल ध्वस्त, सरकारी नाव की व्यवस्था नहीं, ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन<nis:link nis:type=tag nis:id=jansmsaya nis:value=jansmsaya nis:enabled=true nis:link/>
बेतिया से खबर है जहां योगापट्टी प्रखंड के सिसवा मंगलपुर पंचायत अंतर्गत आधा दर्जन गांवों का संपर्क तब पूरी तरह से बाधित हो गया,घटना के बाद प्रशासन ने मौके पर निरीक्षण कर सरकारी नाव की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक नाव की व्यवस्था नहीं की गई है। इससे नाराज ग्रामीणों ने आज 7जुलाई करीब 12 बजे सोमवार को अंचल अधिकारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।