बड़वानी-झाबुआ में हुए हादसे में करीब स्कुली बच्चे घायल हुए थे। इसके बाद मीडिया ने बड़वानी के दशहरा मैदान में लगे आनंद मेले की सुरक्षा व्यवस्था की सोमवार रात पड़ताल की। इस रियलिटी चेक के दौरान पाया कि मेले में लगे बड़े झूलों की बैठने वाली डोलियों में गेट या जाली नहीं लगी हुई थी, जिससे झूला चलते समय गिरने का खतरा बना रहता है, वहीं मैनेजर ने अपना पक्ष रखा है।