धरियावद: धरियावद में सकल जैन समाज के तत्वावधान में महावीर जयंती पर शोभायात्रा निकाली
सकल जैन समाज धरियावद के तत्वावधान में महावीर जयन्ती पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए । कार्यक्रम के तहत रविवार को सुबह सवेरे प्रभात फेरी चन्द्रप्रभु मंदिर से निकाली गई । इसके पश्चात चन्द्रप्रभु मंदिर में चित्र अनावरण, दीप प्रज्जवलन, पूज्य मुनि श्री के पाद प्रक्षालन किया गया श्रीजी की भव्य शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से निकाली गई ।भक्तो में उत्साह देखा।