गुरुवार को बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याण टोला एकाशी निवासी जवाहरलाल मंडल का 13 वर्षीय पुत्र रोहन कुमार अपने घर से सुबह कोचिंग के लिए निकला लेकिन कोचिंग का समय समाप्त होने के बाद भी घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों में मायूसी छा गई वहीं परिजन इधर-उधर काफी ढूंढने का प्रयास किया नहीं पता चलने पर परिजनों ने इसकी सूचना बरियारपुर थाना को दिया। 9031828070