मेसकौर: सीतामढ़ी वार्षिक मेले की बंदोबस्ती के लिए 26 और 27 नवंबर को लगेगी बोली
Meskaur, Nawada | Nov 25, 2025 मेसकौर प्रखंड के ऐतिहासिक सीतामढ़ी वार्षिक मेला के लिए बंदोबस्ती प्रक्रिया 26 और 27 नवंबर को जिलास्तर पर समाहरणालय में की जाएगी। अंचल अधिकारी अभिनव राज ने बताया कि मेला संचालन के लिए 25 लाख 66 हजार 800 रुपये सुरक्षित राशि निर्धारित की गई है। 7 pm