लोहरदगा। सदर प्रखंड के कुज्जी महूरारंग टोली से कूडू होटवार गांव को जोड़ने वाली लगभग साढ़े तीन किलोमीटर लंबी सड़क वर्षों से बदहाल थी। जर्जर सड़क के कारण ग्रामीणों का आवागमन मुश्किल हो गया था, खासकर बारिश के मौसम में यह सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती थी। स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों और बुजुर्गों को रोजाना भारी परेशानी झेलनी पड़ती थी।