डुमरांव: कृष्णाब्रह्म में युवक ने रिजेक्ट बैटरियों से ₹5 हजार में बना दी चार्जेबल साइकिल, स्कूटी खरीदने में था असमर्थ
Dumraon, Buxar | Jan 8, 2026 कृष्णाब्रह्म के लाल ने अपनी प्रतिभा से सभी को हैरान कर दिया है। स्थानीय युवक रवि कुमार ने बेकार पड़ी रिजेक्ट बैटरियों को जोड़कर एक साधारण साइकिल को न सिर्फ बैटरी चालित साइकिल में बदला, बल्कि उसे मोटरसाइकिल जैसा आकर्षक रूप भी दे दिया। उसकी इस अनोखी जुगाड़ तकनीक को देखकर आम लोग ही नहीं, बल्कि पुलिसकर्मी भी दंग रह गए।