मालाखेड़ा में चने के आकार के ओले गिरे सर्दी में बढ़ोतरी मालाखेड़ा के ग्रामीणों ने शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे 23 जनवरी को जानकारी देते बताया कि मालाखेड़ा क्षेत्र में सुबह से हो रही बरसात के चलते सुबह 11:00 के आसपास चने आकर के औलै गिरे वही ठंडक बड़ी तथा ओले गिरने से फसलों को कोई खास नुकसान हो नहीं हुआ लेकिन इस बार मावत होने के चलते फसलों को फायदा हुआ है वहीं कि