ध्याड़ी: भनोली के मूल निवासी वैभव कांडपाल बने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के सहायक विधिक सलाहकार, जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई
Dhyari, Almora | Dec 7, 2024 तहसील भनोली के मूल निवासी अधिवक्ता वैभव कांडपाल का चयन वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग सहायक विधिक सलाहकार के तौर पर हुआ है। चयन होने के बाद शनिवार शाम करीब 04 बजे गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। वैभव ने सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा से एलएलबी की पढ़ाई की हुई है। वहीं, एलएलएम की शिक्षा यूओयू से ली है। वैभव के चयनित होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है।