वारिसलीगंज में ठंड का प्रकोप जारी है। सर्द हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। कनकनी से आम और खास सभी प्रभावित हैं। शाम ढ़लते ही बाजार में सन्नाटा छा जा रहा है। बिना किसी काम लोग घर से निकलने में परहेज कर रहे हैं। मौसम वैज्ञानिक रौशन कुमार ने बताया कि धूप नहीं खिलने के कारण तापमान में गिरावट आ रही है, ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।