सूरतगढ़ की मनन संगीत कला समिति ने 'द वॉयस ऑफ़ सूरतगढ़, सीजन-5 का आयोजन किया। 'नशा छोड़ो-संगीत से जुड़ो' स्लोगन के साथ यह कार्यक्रम महाराज मैरिज पैलेस में संपन्न हुआ। संस्था संयोजक ने सोमवार दोपहर बताया कि जूनियर वर्ग में प्रज्ञा और सीनियर वर्ग में भूपेंद्र ने प्रथम स्थान हासिल किया। दोनों कैटेगरी के विजेताओं को 'सूरतगढ़ सिंगर' के खिताब से नवाजा गया।