टाटगढ़: खुली नालियों से जवाजा ओम कॉलोनी का जनजीवन बेहाल, गंदगी और बीमारियों का खतरा, प्रशासनिक उदासीनता पर फूटा लोगों का गुस्सा
टॉडगढ़ । शुक्रवार शाम 4 बजे कस्बे की ओम कॉलोनी जवाजा में वर्षों से चली आ रही कच्ची व खुली नालियों की समस्या अब गंभीर संकट का रूप ले चुकी है। कॉलोनी की नालियां लगातार गंदगी, कीचड़ और कचरे से भरी रहती हैं, जिससे गंदा पानी जमा हो रहा है और पूरे क्षेत्र में दुर्गंध फैल रही है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि आमजन का जीवन दूभर हो गया है और संक्रामक बीमारियों के फैल