देहा: उप तहसील देहा के अंतर्गत बासाधार के जंगल में लगी भयंकर आग, ग्रामीणों की कोशिश से हुई कंट्रोल
Deha, Shimla | Apr 5, 2024 उप तहसील देहा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बासाधार के जंगल में शुक्रवार दोपहर बाद भयंकर आग लग गई। यह आग कैसे लगी इसका अभी तक ज्ञात नहीं हुआ है। ग्रामीणों की कोशिश के बाद जंगल की आग को बुझा दिया गया। हालांकि यह आग रिहायशी क्षेत्र में नहीं फैली। जिससे बागवानों और किसानों का नुकसान होने से बच गया।