किसानों की शिकायत पर आमस कृषि विज्ञान केंद्र के पादप रोग वैज्ञानिक डॉ. पंकज तिवारी ने बुधवार के दोपहर 2:00 फसलों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि चना की फसल में उकठा रोग लगने से पौधे पीले पड़कर सूखने लगते हैं और पूरी फसल नष्ट हो सकती है। शुरुआती लक्षण दिखते ही बचाव जरूरी है। बचाव के उपाय बुवाई से पहले बीजों को कार्बेंडाजिम व थीरम से उपचारित करें। रोग लगन