करपी: जय मंगल बीघा गांव के निवासी अनिल सिंह की कुएं में डूबने से मौत
Karpi, Arwal | Jan 9, 2026 जय मंगल बीघा गांव निवासी अनिल सिंह की गुरुवार को देर शाम कुआं में डूबने से मौत हो गई। शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे करपी पुलिस ने कुआं से मृतक के शव को बाहर निकाला तथा अंत परीक्षण के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा।