अमौर: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न छठ घाटों की सफाई कमेटी द्वारा की जा रही है
Amour, Purnia | Oct 24, 2025 अमौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शिव दुर्गा मंदिर अमौर सहित अलग अलग जगह पर छठ घाटों का साफ सफाई जोड़ शोर से किया जा रहा है वही कही कही बैरिकेटिंग का कार्य किया है ।तो कही कर टेंड का निर्माण किया जा रहा है जिसे पकड़े बदलने में कोई दिक्कत न हो