खैर: खैर की सोमना रोड पर हुआ भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत
Khair, Aligarh | Dec 15, 2025 आपको बता दे दरअसल पूरा मामला जनपद अलीगढ़ की खैर कोतवाली के सोमना रोड स्थित धान मिल का है। जहां एक भीषण सड़क हादसा हो गया हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। अज्ञात दोनों युवकों की मृत्युहो गई घटना की सूचना मिलते मौके पर डायल 112 और इलाका पुलिस पहुंच गई