रातू: रातू में झामुमो प्रखंड कमिटी ने निकाला पैदल न्याय मार्च
Ratu, Ranchi | Feb 19, 2024 केंद्र की भाजपाई सरकार द्वारा केन्द्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल में डालने व प्रताड़ित करने के खिलाफ झामुमो प्रखंड समिति के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को न्याय मार्च निकाला। प्रखंड अध्यक्ष बेलाल अंसारी के नेतृत्व में आयोजित न्याय मार्च की शुरुआत रातु प्रखंड के पंचायत दक्षिणी से पूर्वी पंचायत व पश्चिमी,उत्तरी पंचायत निकाला गया।