हथीन: हथीन के सरकारी स्कूलों में शिक्षक समय पर नहीं आते, बच्चे कैसे पढ़ें? बीईओ व DC से शिकायत
Hathin, Palwal | Dec 1, 2025 हथीन क्षेत्र में सरकारी स्कूलों में बच्चे कैसे करें पढ़ाई जब शिक्षक समय पर स्कूल नहीं पहुंचते.बीईओ ने शिकायत पर दोनों अध्यापकों का ऑन ड्यूटी किया तबादला.पचानका गाँव बच्चों को पढ़ाई करने में आ रही है दिक्क़त.डीसी से कई गई अध्यापक की शिकायत. मास्टर पर पढ़ाई में लापरवाही के आरोप लगे हैं. अभिभावकों को सता रही पढ़ाई की चिंता. मास्टर बुलाने की मांग की गई