जनपद के कमलापुर थाना क्षेत्र के सीता रसोई के पास तेज रफ्तार दो बाइक में जोरदार टक्कर हो जाने से बाइक पर सवार तीन लोगों में से एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दो लोग जख्मी हो गए थे। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है। मामले में मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की तहकीकात भी जारी है।