गोवर्धन: बाबा कढेरा सिंह विद्या मंदिर में मनाया गया संविधान दिवस
गिरिराज जी की नगरी का प्रमुख विद्यालय बाबा कढेरा सिंह विद्या मंदिर में संविधान दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया विद्यालय की प्रातःकालीन सभा में विद्यार्थियों ने एक शिक्षाप्रद नाट्य प्रस्तुत करके संविधान के महत्व से सभी को अवगत कराया।