हिरणपुर थाना क्षेत्र के तोड़ाई के समीप पाकुड़–हिरणपुर मुख्य मार्ग पर मंगलवार को बालू लदे दो हाइवा की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक हाइवा क्षतिग्रस्त हो गया तथा चालक इरशाद शेख (प. बंगाल) घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार 11 बजे पुलिस ने एक हाइवा को जब्त कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है ।