बरवाडीह । प्रखण्ड क्षेत्र में बुधवार की दोपहर तीन बजे के करीब अचानक आई आंधी-तूफान ने सबसे ज्यादा तबाही मोरवाई पंचायत क्षेत्र में मचाई है। तेज चक्रवात से कई जगहों पर विशाल पेड़ गिर गए, दर्जनों खपड़े के मकान के छप्पर इस तेज आंधी में उजड़ गए रास्ते पर पेड़ गिरने से आवागमन भी बाधित हो गया।