खरगौन: खरगोन: गौवंश तस्करी में पिकअप 25 फीट नीचे तालाब में गिरी, छह गौवंश की मौत
खरगोन जिले के बिस्तान थाना क्षेत्र में अवैध रूप से गौवंश ले जा रहा एक पिकअप वाहन हादसे का शिकार हो गया। बोरखेड़ा–गलतार मार्ग के बीच कच्चे रास्ते पर असंतुलित होकर पिकअप करीब पच्चीस फीट नीचे जामन पाटी तालाब में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में पिकअप में भरे छह गौवंश की मौके पर ही मौत हो गई। शनिवार सुबह 10 बजे पुलिस ने दी जानकारी