तरबगंज: नवाबगंज के मैनपुर निवासिनी आशा बहू की सड़क दुर्घटना में मौत, अयोध्या के दर्शननगर में हुआ हादसा
नवाबगंज थाना क्षेत्र के मैनपुर निवासिनी कंचन सिंह रविवार शाम अपने पौत्र राज सिंह के साथ पूरा बाजार अयोध्या स्थित मायके जा रही थीं।दर्शननगर पहुंचने पर अज्ञात वाहन की चपेट से सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं जिन्हें अयोध्या मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। चिकित्सक ने हालत नाजुक देख लखनऊ रेफर कर दिया जहां ले जाते समय ही रास्ते में उनकी मौत हो गई।