खूंटी: खूंटी जिले में सोमवार को दिखा दितवा तूफान का असर
Khunti, Khunti | Dec 1, 2025 खूंटी जिलेभर में सोमवार को दिखा दितवा तूफान का असर। धान उत्पादक किसान धान की फसल की साफ सफाई कर अपने घर में लाने की तैयारी में जुट गए हैं।खराब मौसम और बूंदाबांदी ने किसान के परेशानी बढ़ा दिया है।