रविवार की शाम 5 बजे मिली जानकारी के मुताबिक शामली जिले के गांव अमलापुर में ग्रामीण कपिल के घर पर इन दिनों लोगों का तांता लगा हुआ है। ग्रामीण ने घर पर 90 फीट की बोरिंग कराई थी, जिसमें पहले सामान्य तापमान का पानी निकल रहा था, लेकिन पिछले करीब 8 दिनों से बोरिंग से गर्म तपता हुआ पानी निकल रहा है। पानी इतना गर्म है कि नहाने के लिए उसमें ठंडा पानी मिलाना पड़ता है।