ऋषिकेश: पशुलोक बैराज गंगा नदी से 13 साल के आदित्य का शव SDRF ने किया बरामद, कुछ दिन पहले भागीरथी घाट पर डूबा था मृतक
कुछ दिन पहले स्वर्ग आश्रम इलाके में 13 साल के आदित्य रतूड़ी गंगा नदी में डूब गया था। उसके बाद लगातार सर्चिंग अभियान जारी था।लेकिन मंगलवार शाम के वक्त एसडीआरएफ ने आदित्य का शव बरामद किया है पशु लोक बैराज से।